भजन कीर्तन के साथ देखा महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

भिण्ड, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक यानि महाकाल कॉरिडोर का भव्य लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम को भाजपा मण्डल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने नगर के रंगेश्वर मन्दिर पर भजन कीर्तन के साथ लाइव प्रसारण देखा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दू आस्था के प्रतीक जो भी धर्म स्थल हैं उनके कायाकल्प का जो काम किया है वो काबिले तारीफ है, इस प्रकार मोदी ने दिव्य काशी भव्य काशी के रूप में काशी कॉरिडोर बनाया, उसी प्रकार महाकाल की नगरी उज्जैन में आज महाकाल लोक का जो भव्य लोकार्पण हुआ है उससे अब लाखों श्रृद्धालु एक साथ मन्दिर में दर्शन कर सकते हैं। प्रसारण के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरण भी किया। कार्यक्रम का संचालन मोनू शर्मा एवं अंत में आभार किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में भाजपा के मण्डल मंत्री शिवराज यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य शिवराज परमार, सामंत यादव, बबलू श्रीवास्तव, राहुल कटारे, सोनू यादव, मोनू शर्मा, विजय राजावत, संत मुकेश महाराज एवं अन्य संतजन मौजूद थे।