पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

भिण्ड, 11 अक्टूबर। पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र के अध्यक्ष श्याम जोशी निर्देशानुसार एसोसिएशन की जिला इकाई भिण्ड द्वारा जिलाध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा एवं संघर्ष समिति संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष आनंद माधव तिवारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा।


ज्ञापन में पेंशनरों द्वारा महंगाई राहत 10 प्रतिशत, शिक्षकों का अर्जित अवकाश, पुरानी पेंशन बहाली एवं पेंशनरों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर संभागीय सचिव आरडी शर्मा एवं जिला सचिव केसी शर्मा, पीके थापक, विजयराम शर्मा, आजाद खान इत्यादि उपस्थित रहे।