बिना हेलमेट बाईक सवारों पर फूफ पुलिस ने की चालनी कार्रवाई

भिण्ड, 11 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में फूफ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने हेलमेट जागरुक अभियान के तहत दुपहिया वाहनों पर चालनी कार्रवाई की। जिसमें फूफ पुलिस ने लगभग 10 मोटर साइकिल सवारों के चालान काटकर लगभग दो हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला।
फूफ थाने की उपनिरीक्षक शिखा दण्डोतिया ने बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चालने वालों के खिलाफ चालनी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी कि आगे से बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं, यह हेलमेट तुम्हारे जीवन की सुरक्षा के लिए है। हेलमेट जागरुक अभियान में आरबीएस चौहान, एचएन दोहरे एवं फूफ थाने का स्टाफ मौजूद रहा।