भिण्ड, 11 अक्टूबर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व दो द्वारा मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अस्पताल से डॉ. दलबीर सिंह, विशेष अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. आरए शर्मा, अतिथि के रूप में प्रो. अवनीश राठौर, प्रो. आभास अस्थाना, रासेयो इकाई एक व दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया, प्रो. राजीव जैन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. दलवीर सिंह ने नशे के कारण और दुष्प्रभाव को विस्तार से समझाया। विशेष अतिथि डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि पहले स्वयं नशा मुक्त बनें, फिर समाज को नशा मुक्त बनाना है। सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार स्वयं सेवकों के सम्मुख प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका गीतू तोमर तथा आभार स्वयं सेवक अभिषेक शाक्य ने प्रकट किया। इस अवसर पर अंकित भदौरिया, अभिषेक, प्रियांशु, रश्मि, सौरभ भदौरिया, मोहिनी बघेल, मयंक मिश्रा सहित कई स्वयं सेवक उपस्थित रहे।