कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करने दिए निर्देश

भिण्ड, 11 अक्टूबर। कलेक्टर द्वारा 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान देखा गया था कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में मात्र पांच बच्चे ही भर्ती पाए गए, जो कि खेदजनक स्थिति है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड को निर्देशित कर कहा है कि आप संयुक्त रूप से सघन तरीके से कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करें, जिससे कि पोषण पुनर्वास केन्द्र का अधिकतम सदुपयोग किया जा सके। इस हेतु रणनीति तैयार कर एक सप्ताह के अंदर संयुक्त रूप से अवगत कराएं।