भिण्ड, 11 अक्टूबर। जिला पंचायत के वार्ड क्र.17 अमायन की सदस्य पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह के प्रस्ताव पर ग्राम खेरोली, खेरिया सिंध, बरेठीराज और उनके गृह ग्राम किटी की नल-जल योजना को जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम वासियों ने जिला पंचायत सदस्या पुष्पलता/ अवधेश सिंह चौहान के इस प्रयास की सराहना की है। जिला पंचायत सीईओ जेके जैन ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराने को निर्देशित किया है।
जिला सतरीय सतर्कता समिति की बैठक कल
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक के कार्रवाई विवरण का अनुमोदन, अजा, अजजा (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। अधिनियम अंतर्गत स्वीकृत, वितरण राहत राशि की समीक्षा, अधिनियम अंतर्गत न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से किए जाएंगे। बैठक से संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्यों आमंत्रित किया गया है।