कलेक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं

भिण्ड, 10 अक्टूबर। कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, आरएमओ डॉ. आरएन राजौरिया सहित स्वाथ्य विभाग टीम उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला चिकित्सालय के मेल सर्जिकल वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, मेडिकल वार्ड, आईसीयू वार्ड, डायलिसिस सेंटर, नवनिर्मित ओटी सहित अन्य वार्डों एवं रसोई घर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर जिला चिकित्सालय में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड की प्रगति कम पाए जाने पर आयुष्मान कॉर्डिनेटर दिलीप शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर लैब टेक्नीशियन से चर्चा की। कलेक्टर ने मरीजों एवं डायलिसिस मशीनों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली।