भिण्ड, 09 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा नगरीय निकाय चुनाव सेमीफाइनल के रूप में देख रही है। इसी चुनाव के बाद 2023 में होने वाले विधानसभा फाइनल चुनाव की रूपरेखा तय करेंगे। गोहद नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा नेता एक साथ चुनाव मैदान में उतर आए हैं, भाजपा के अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य व हथकरघा व हस्तशिल्प निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव एक साथ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगते नजर आ रहे हैं। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को गोहद के कई वार्डों में जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा व बैठकें कीं तथा भाजपा की नगर पालिका में सरकार बनाने का संकल्प लिया। इन दौरों में नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी वीरेन्द्र जैन, चुनाव संचलान के प्रभारी सुरेश बोहरे, मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री आशीष शर्मा, विनोद माहौर, सह प्रभारी अनिल भारद्वाज, संतोष राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।