श्री नंदीश्वर दीप विधान में किए फल वितरण

भिण्ड, 09 जुलाई। श्री बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर गोरमी में 105 अंतसमति माताजी के द्वारा श्री नंदीश्वर दीप महामण्डल विधान आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को श्री नंदीश्वर दीप विधान करने का सौभाग्य पाण्डे महेन्द्र कुमार जैन, पाण्डे राकेश जैन, पाण्डे राजेन्द्र जैन, पाण्डे जितेन्द्र कुमार जैन, पांडे चेतन जैन परिवार को प्राप्त हुआ। श्री नंदीश्वर विधान के बाद पाण्डे परिवार द्वारा फल वितरण किए गए।