आरपीएफ ने अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

भिण्ड, 03 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मण्डल सुरक्षा आयुक्त झांसी के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल भिण्ड के निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल थाना भिण्ड के सभी बल सदस्यों व अन्य रेल कर्मचारियों ने देशवासियों के दिल में देशप्रेम जगाने के उद्देश्य से रविवार को सुबह सात बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। तदुपरांत किशोरी पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा स्टाफ की उपस्थिति में रेल सुरक्षा बल द्वारा मोटर साइकिल रैली को सम्मान पूर्वक भिण्ड से रायरू के लिए रवाना किया गया। जिनके उत्साह वर्धन के लिए किशोरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तालियां बजाकर के जोरदार स्वागत किया।


बाइक रैली को किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव और रेलवे सुरक्षा बल भिण्ड के निरीक्षक अजय कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात निरीक्षक अजय कुमार व एएसआई प्रेमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड के बालक एवं बालिका मय शिक्षकों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिण्ड/ रेलवे स्टेशन भिण्ड पर बुलाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया एवं स्वल्पाहार देकर सभी को रेलवे में यात्रा, ट्रेन, यात्री सुरक्षा हैल्प लाइन 139 संबंधी आदि वेसिक जानकारी से अवगत/ जागरूक कराया गया। बच्चों को रेलवे कंट्रोल रूम, रिजर्वेशन काउंटर, रेलवे के विभिन्न श्रेणी के कोच सभी से परिचित कराया। इस अवसर पर भिण्ड के प्रमुख कवि प्रदीप बाजपेई, अंजुम मनोहर, सोमपाल यादव, राजकुमार यादव, विजय यादव, वर्षा बाजपेई, अनामिका शर्मा, तरंग चौहान, अंजलि भदौरिया आदि उपस्थित थे।