गोहद नगर पालिका चुनाव- नेता पुत्र चुनाव मैदान में

भिण्ड, 29 जून। गोहद नगर पालिका चुनाव मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, गोहद की राजनीति प्रमुख स्तंभ रहे नेताओं के पुत्र व पुत्रबधु जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
गोहद नगर पालिका के वार्ड क्र.पांच से भाजपा के कद्दावर नेता नगर पालिका में उपाध्यक्ष रहे मलखान सिंह गुर्जर के पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर, वार्ड क्र.छह से गोहद की राजनीति के प्रमुख एडवोकेट स्व. तेजनारायण शुक्ला के पुत्र अश्वनी शुक्ला आम आदमी पार्टी से मैदान में हैं। वार्ड क्र.नौ से वरिष्ठ अभिभाषक कांग्रेस नेता नारायण प्रसाद कांकर के भतीजे, वार्ड क्र.10 से भाजपा नेता जगदीश गुर्जर की पुत्रबधू, वार्ड क्र.11 से भाजपा नेता महेश पाण्डे की पुत्र बधू श्रीमती रूबी-सौरभ पाण्डे, वार्ड क्र.13 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दशरथ सिंह गुर्जर के पुत्र शैलेन्द्र गुर्जर, वार्ड क्र.14 से गोहद के विख्यात एडवोकेट समाजसेवी स्व. रामेश्वर दयाल गुप्ता के नाती एडवोकेट प्रवीण गुप्ता चुनाव मैदान में हैं।