बना अनुमति के लाउड स्पीकर से प्रचार करने पर मामला दर्ज

भिण्ड, 28 जून। बरासों थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव में बिना अनुमति के लोडर वाहन में लाउड स्पीकर से प्रचार करने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 188 भादवि, 7/15 मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को ग्राम बरासों में राजीव बैसांदर के दुकान के सामने सायना-बरासों रोड पर आरोपी मुकेश पुत्र तुलसीराम राठौर उम्र 42 साल निवासी ग्राम गोअरा बिना अनुमति के लोडर वाहन में लाउड स्पीकर रखकर तीव्र ध्वनि से चुनाव प्राचर कर रहा था, तभी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रचार बंद करवाकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।