जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 11 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराए जाने के संबंध में जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्याशियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान प्रेक्षक नरेन्द्र त्रिवेदी, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, अन्य अधिकारी सहित जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्याशीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन किया गया है। अभ्यर्थियों एवं अन्य आम मतदाता निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो जिससे कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक नरेन्द्र त्रिवेदी से संपर्क कर सकते हैं, उनका मोबाइल नं.9425428520 है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा निर्वाचन संबंधी किसी गड़बड़ी एवं शांति भंग करने के प्रयास संबंधी सूचना देने के लिए मोबाइल नं.7587620500 दिया गया है, इस नंबर कॉल करके सूचना दे सकते हैं और फोटो, वीडियो भी भेज सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में कंट्रोल रूम एवं शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है। स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र.07534-230524 एवं 07534-230525 है।