राष्ट्रीय एकता शिविर तेलंगाना के लिए एनएसएस दल रवाना

कार्यक्रम अधिकारी धीरजसिंह गुर्जर करेंगे मध्य प्रदेश एनएसएस दल का प्रतिनिधित्व

भिण्ड, 13 मई। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय हैदराबाद द्वारा जेएनटीयूएच इंजीनियरिंग कॉलेज सुल्तानपुर, संगारेड्डी (तेलंगाना) में 14 से 20 मई तक किया जा रहा है। जिसमे मध्य प्रदेश के एनएसएस दल का प्रतिनिधित्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर करेंगे। एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल, मप्र से जीवाजी विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में पांच लड़के और पांच लड़कियां कुल 10 प्रतिभागी इस राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) में सहभागिता करेंगे। जिसमे नीतेश नरवरिया, विश्वजीत जाट, दीक्षा सोनी, अनामिका राठौर, भानुप्रिया, दीपाली गौतम, काजल तोमर, देवव्रत, विनीत चक्रवर्ती और शशांक जैन शामिल हैं। दल रात को दक्षिण एक्सप्रेस से ग्वालियर से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक जीवाजी विश्वविद्यालय डॉ. रविकांत अदलतवाले, जिला संगठक डॉ. मनोज अवस्थी, आकाश अष्ठाना और पुनीत बंसल ने टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के साथ स्वयं सेवकों में विश्व बंधुत्व की भावना का विकास करती है, उनमें राष्ट्रीयता और समाजसेवा की भावना को प्रगाढ़ बनाती है। इस शिविर के माध्यम से शिविरार्थी भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, भाषा, रहन-सहन, खान-पान, पहिनावा, बोल-चाल और वहां के परिवेश से परिचित हो सकेंगे तथा साथ-साथ रहकर आपसी मेल-जोल से प्रेम, सौहाद्र, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना को और अधिक मजबूत बनाएंगे।