चल समारोह को ऐतिहासिक बनाने गांव-गांव दस्तक दे रहे है बिप्र बंधु

भिण्ड, 13 मई। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 16 मई को गोहद में आयोजित भगवान परशुराम जी चल समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए बिप्र बंधुओं द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील की जा रही है। एक तरफ जहां बैठकों का दौर जारी है वहीं गांवों के भ्रमण उपरांत समीक्षा बैठक भी आहूत की जा रही हैं।
चल समारोह में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज, श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण जी महाराज भी उपस्थित होंगे। चल समारोह अटल चौक से आरंभ होकर गंज बाजार, बरथरा गेट, किला रोड, पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, इटायली गेट होते हुए नया बस स्टैण्ड स्थित देव वाटिका पर समापन होगा। सर्व ब्राह्मण समाज के दिनेशचंद्र भटेले, विजय मुदगल, अनिल भारद्वाज, ब्रजकिशोर करहिया, राहुल खुरासिया, अश्विनी शुक्ला, रामकुमार भटेले, धर्मेन्द्र दुबे, रमाकांत पाराशर, प्रमोद ककोरिया, गोपाल पचौरी, आलोक मुदगल, प्रदीप भरद्वाज, शशांक भटेले ने बताया कि चल समारोह को विशाल स्वरूप प्रदान करने के लिए बिरखड़ी, रसनोल, छरेटा, गुहिसर, पिपरसना, सिरसौद, भगवसा, चंदहरा, भ्यानी सहित आधा सैंकड़ा गांवों का भ्रमण कर कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है। आयोजित चल समारोह में ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। चल समरोह के निर्धारित मार्ग पर एक दर्जन से अधिक स्वागत द्वार लगाए जाएंगे, जिसमें ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।