पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी बैठक आयोजित

भिण्ड, 12 मई। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। जिसमें संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम, जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा, सीएमओ नगर निकाय, सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे। वर्चुअल रूप से एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार के अलावा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न किए जाना है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां समयावधि में पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि आरओ, एआरओ की नियुक्ति, विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति शीघ्र की जाए। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का सत्यापन समयावधि में कर लें। जहां मतदान केन्द्रों पर मरम्मत आदि की आवश्यकता हो उसे तत्काल करा ली जाए, ये सारी जिम्मेदारी सीएमओ नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ की होगी। सीईओ जनपद शीघ्र सचिव एवं रोजगार सहायकों की बैठक भी इसी तारतम्य में लेना सुनिश्चित करें। स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का सभी एसडीएमगण एक बार अवलोकन अवश्य कर लें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मतदान दल गठन, मतपत्र छपवाना एवं लाना, परिवहन, आईटी प्रबंधन, रूटचार्ट, प्रेक्षक व्यवस्था एवं मतगणना प्रबंधन संबंधी जो भी आदेश किए जाना हों, उसे समयावधि में जारी कर सारी कार्यवाहियां पूरी करें। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय के सीएमओ एवं सीईओ जनपद अपने अपने कार्यालय से एक भृत्य की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय से डाक प्रतिदिन ले जाने के लिए लगाए। एसडीएमगण ईव्हीएम, मतगणना स्थल के लिए भवन का चिन्हांकन कर लें। सभी तहसीलदार इस बात की जानकारी भेजे कि आपके यहां निक्षेप की कितनी राशि अभ्यर्थियों द्वारा जमा की गई थी और कितने अभ्यर्थियों को राशि वापिस कर दी गई है तथा कितनी राशि शेष है, की जानकारी आज ही भिजवाना सुनिश्चित करें।