विद्या भारती राष्ट्र जीवन को समरस बनाने के लिए समर्पित : महेश्वरी

पचोर में चल रहे हैं प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग

पचोर (राजगढ़), 11 मई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल द्वारा आयोजित प्रांतीय आचार्य सामान्य शिक्षण वर्ग प्रधानाचार्य शिक्षण वर्ग एवं वित्त प्रबंधन वर्ग सरस्वती शिशु मन्दिर पचोर जिला राजगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण वर्ग में शामिल आचार्य-दीदिओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य भारत की भावना को प्रकट करता है। दूसरे के हित की बात करना, मैं से हम तक ले जाना, ‘सा विद्या या विमुक्ततये’ परिवार, समाज, देश, विश्व को खुश देखना यह भारतीय संस्कृति में शामिल है। विद्या भारती का लक्ष्य इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है, जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके, जो हिन्दुत्व निष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके और उसका जीवन ग्रामों, वनों, गिरि कंदराओं एवं झुग्गी झोपडिय़ों में निवास करने वाले दीन दुखी अपने अभाव ग्रस्त हिन्दुओं को सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसंपन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।


अतिथि परिचय शिवपुरी विभाग प्रमुख गोपाल सोनी ने कराया। अतिथि स्वागत प्रांतीय कार्यालय प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं शिवपुरी जिला प्रमुख मुकेश दांगी एवं मंच संचालन मुरैना जिला प्रमुख अखिलेश दुबे ने किया। सरस्वती वंदना दिनेश गोस्वामी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर तीनों वर्गों के संयोजक, संचालन टोली, प्रांतीय पदाधिकारी एवं आचार्य-दीदी उपस्थित रहे।