टेवा कंपनी ने भिण्ड जिले को दी एम्बूलेंस

भिण्ड, 29 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित टेवा कंपनी ने शुक्रवार को भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को जिले के लिए 108 एंबूलेंस भेंट की। जिसका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटा गया। इस अवसर पर एसडीएम गोहद शुभम शर्मा को टेवा कंपनी प्रबंधक विनय शर्मा ने अपने हाथों से चाबी समर्पित की। एंबुलेंस की कीमत 18.5 लाख रुपए है।
इस अवसर पर भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चिडिय़ों के लिए पेड़ पर टंगे सकरोंकों में पानी डाला। उन्होंने कहा कि इससे भिण्ड की जनता को एंबुलेंस के लिए आ रही असुविधा दूर होगी, मालनपुर संचालित कंपनी का यह सराहनीय कार्य है इससे पहले गोहद अस्पताल के लिए भी एंबुलेंस दी थी। इस मौके पर बीएमओ गोहद डॉ. आलोक शर्मा एवं जनसंपर्क अधिकारी भिण्ड, टेवा कंपनी पर्सनल मैनेजर मनोज मिश्रा एवं सभी फैक्ट्री कर्मचारी उपस्थित रहे।