भिण्ड, 15 सितम्बर। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम टीकरी में त्रिमुखा शक्तिपीठ परिसर में आगामी 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक नवकुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ महोत्सव का आयोजन होने किया जा रहा है। जिसमें श्रीराम कथा, रामलीला एवं संत समागम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हवन यज्ञ किया जाएगा इसके पश्चात दोपहर एक बजे से शाम 5 तक श्रीराम कथा का वचन कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज चित्रकूट धाम के मुखारविंद से श्रीराम कथा श्रवण कराई जाएगी। रामलीला का आयोजन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा मां त्रिमुखा शक्तिपीठ टिकरी में महोत्सव के तैयारियों के संबंध में महामण्डलेश्वर मंहत रामदास महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मां त्रिमुखा शक्तिपीठ के महंत कमलदास महाराज, महामण्डलेश्वर रामभूषणदास महाराज खनेताधाम एवं महंत कालीदास महाराज तेजपुरा सोमवार को बैठक ली।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर मंहत रामदास महाराज ने कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। बैठक में ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। जिसमें पीने के पानी की व्यवस्था, सड़क मार्ग की सफाई की व्यवस्था एवं लाइट की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां दी गई।