भिण्ड, 15 सितम्बर। गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर द्वारा वार्ड क्र.16 की पार्षद राजाबेटी के बेटे बबलू सेमर पर लगाए गंभीर आरोप के फलस्वरूप पार्षद बेटे की ढाल बनकर सामने आईं। उन्होंने वार्ड की जनता के बीच पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी आवाज को जनता की आवाज बनाकर बुलन्द कर अध्यक्ष के आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि मेरे वार्ड में हुए निर्माण कार्यों के भुगतान पर रोक लगाकर मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज को दवाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का आरोप है कि मेरे द्वारा कॉलोनाइजरों को लाभ दिलाने के लिए बार्ड में पहाड़ियां मील के समीप डब्ल्यूबीएम रोड एवं गुरुकृपा बेयर हाउस तक सीसी रोड का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि पार्षद संपूर्ण वार्ड में विकास के लिए संकल्पित हैं, पार्षद के द्वारा निर्माण के लिए मांग पत्र दिया जाता है जिसमें विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर स्टीमेट तैयार किया जाता है और भुगतान भी भौतिक सत्यापन के बाद होता है। जिस गुरुकृपा बेयर हाउस तक सीसी रोड निर्माण का आरोप लगाया गया उसमें स्वीकृति वार्ड 7 की पार्षद रजिया अकरम खान के लेटरपैड पर हुई और इसका भुगतान नगर पालिका अध्यक्ष के हस्ताक्षर से हुआ है।
वार्ड 16 की पार्षद राजाबेटी ने कहा कि जेम पार्टल द्वारा गोहद निकाय ने अक्टूबर 2022 से क्या क्या सामग्री खरीदी जैसे एलईडी लाइट, जनरेटर, ट्रॉली, फॉग मशीन, लाइट रिपेयरिंग का सामान, हैण्डपंप रिपेयरिंग, पानी की मोटर, पाइप कितने बार खरीदे जैसे कि 125 केबी जनरेटर खरीदा उसकी मार्केट कीमत क्या थी और निकाय द्वारा कितने का भुगतान किया गया, निकाय द्वारा स्वच्छता के लिए ट्राली क्रय की उसका कुटेशन कितने का था, भुगतान कितने का किया गया। उन्होंने कहा कि जिन 55 सफाई कर्मियों का पीआईसी में ठहराव करके लगाया ठौर तीन माह का बेतन निकाला गया गया, इसकी स्वीकृति सयुक्त संचालक कार्यालय से ली गई थी, क्या उसमें भी सदस्य थी, जिसमें नाले की सफाई के नाम पर लगाए गए थे। जिसकी शिकायत मैंने नगरीय प्रशासन सचिव भोपाल को की थी, जिसमें अध्यक्ष के खिलाफ 22 अक्टूबर 2024 एवं 27 दिसंबर 2024 को दो नोटिस जारी हुई, जिसमें मंजू जगदीश माहौर को पद से हटाने का स्पष्ट आदेश था, जिसमें अभी तक जवाब पेश नहीं किया। पार्षद राजाबेटी ने कहा कि जो स्वयं भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हो वो क्या आरोप लगाएगी, मेरी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग आरपार की है जो निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान मेरे कोई घटना दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदार गोहद नगर पालिका अध्यक्ष होंगी, इस संदर्भ में मैंने आवेदन गोहद थाने में भी दिया है।