गोहद एसडीएम ने ली बीएलओ की बैठक, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सटीक आंकलन करने के निर्देश

– मतदाता सूची को अद्यतन करना सर्वोच्च प्राथमिकता

भिण्ड, 15 सितम्बर। गोहद के शासकीय माहेश्वरी अरविंद महाविद्यालय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजन बी. नाड़िया की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के सभी बीएलओ ( बूथ लेवल ऑफिसर) उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण, नाम जोड़ने और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर केंद्रित रहा।
एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। विशेष रूप से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम समय पर जोड़े जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध एवं अद्यतन होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बीएलओ के कार्य का होगा आकलन
बैठक में नाड़िया ने यह भी कहा कि प्रत्येक बीएलओ का कार्य आकलन उनके कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता के आधार पर किया जाएगा। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
समय-सीमा में पूरा करें कार्य
उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि वास्तविक पात्र मतदाता सूची में सम्मिलित हो जाएं।
महाविद्यालय में बैठक का सकारात्मक माहौल
बैठक के दौरान बीएलओ ने भी अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े अनुभव साझा किए और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। एसडीएम ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि प्रशासन हर स्तर पर उनका सहयोग करेगा।
लोकतंत्र की मजबूती में बीएलओ की भूमिका
अंत में नाड़िया ने कहा कि बीएलओ लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता लोकतंत्र की नींव है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएं, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारु और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।