लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर कल तक

भिण्ड, 27 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण लगने वाले शिविर 29 मार्च तक कराना सुनिश्चित करें। शिविर का आयोजन जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में किया जा रहा है।
जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि उक्त शिविर में 31 मार्च तक कार्यालयों में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। लंबित पेंशन प्रकरणों में न्यायालयीन, विभागीय जांच तथा अन्य कारण से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिसमें एनपीएस सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के प्रकरण भी सम्मिलित है। समस्त कार्यालय प्रमुख संबंधित लिपिक के साथ लगने वाले शिविर में उपस्थित होकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। 31 मार्च तक लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण ना कराए जाने की स्थिति में समस्त कार्यालय प्रमुख किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।