बनारस ले जाकर किया युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

भिण्ड, 27 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरीकलां निवासी एक नवयुवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवरीकलां निवासी 18 वर्षीय एक नवयुवती ने पुलिस को बताया कि विगत 21 अगस्त को गांव में रहने वाला आरोपी जनवेद बघेल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बनारस ले गया। जहां एक किराए के मकान में बंधक बनाकर आरोपी ने फरियादिया के साथ गलत काम किया। फरियादिया जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूट कर गांव बापिस पहुंची और उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया। उक्त मामले में फरियादिया के परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।