शरारती तत्वों ने खण्डित किया वर्षों पुराना शिवलिंग

एक आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 27 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डांग सरकार में एक व्यक्ति ने मन्दिर में सैकड़ों वर्ष पुराने शिवलिंग को खण्डित कर दिया। जिसकी सूचना शाम के समय गांव वालों को लगी गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी आज एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने डांग पहाड़ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा की और टूटी हुई शिवलिंग एवं नंदी को पास ही बने मन्दिर में सुरक्षित तरीके से रखवाया। पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 295 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों को रामलक्ष्मण जाटव ने मूर्ती (शिवलिंग) के नीचे धन (घड़ा) रखा होना बताया। आरोपियों द्वारा शिवलिंग को तोड़कर घड़ा निकालने के लिए गड्डा खोदा और शिवलिंग को तोड़ दिया। जिस पर से प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण प्रदीप पुत्र लटूरी जाटव उम्र 25 साल, बंटी पुत्र छोटेलाल उम्र 32 साल, पुलंदर पुत्र भूरेसिंह उम्र 34 साल, बिहारी जाटव पुत्र भूरेलाल उम्र 35 साल, गजेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह जाटव उम्र 40 साल निवासीगण ग्राम डांग सरकार गौहद चौराहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी श्रीकृष्ण जमांदार पुत्र हरविलास निवासी ग्राम डांग सरकार की रिपोर्ट पर आरोपी प्रदीप पुत्र लटूरी जाटव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।