भिण्ड, 11 अक्टूबर। सीएम राइज शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण कर बायो लैब, केमिस्ट्री लैब फिजिक्स लैब, आईटी लैब, व्यवसायिक लैब एवं क्लास रूम का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब का निरीक्षण कर लैब में व्यवस्थित तथा पर्याप्त मात्रा में उपकरणों एवं सामग्रियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और कहा कि लैब को पर्याप्त संसाधनयुक्त बनाया जाए, छात्रों के प्रैक्टिकल के लिए उपकरणों के साथ-साथ जरूरी संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने क्लास के संचालन, कक्षाओं में उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों तथा शिक्षकों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने क्लास रूम का निरीक्षण कर वहां बच्चों के बैठक व्यवस्था के लिए लगाए गए फर्नीचर्स एवं शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था का अवलोकन किया।