जमीन से जुड़े नेता थे मुलायम सिंह : नरेन्द्र सिंह

पूर्व विधायक कुशवाह ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 11 अक्टूबर। भिण्ड के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता थे और अपनी दम पर राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित हुए। समाजवद का नारा लगाते हुए वे शून्य से शिखर पर पहुंचे।
पूर्व विधायक कुशवाह ने कहा कि मुलायम सिंह का जाना उप्र की राजनीति में बहुत बड़ा खाली स्थान है, जिसे भर पाना बहुत ही मुश्किल है। कुशवाह ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव एक ऐसे शख्स थे, जिन्होंने सभी दलों से संबंध भी रखे और अपने उसूलों पर भी चलते रहे। उनके निधन से समाजवाद का एक बहुत बड़ा पैरोकार चला गया। उनके निधन पर मैं श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूं।