दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जीवन के लिए जरूरी : यादव

भिण्ड, 11 अक्टूबर। पुलिस थाना आलमपुर द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के तहत थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने नगर में संचालित संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने के लिए जागरुक किया।
इस अवसर पर नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव ने कहा कि अभी हाल ही में जबलपुर हाईकोर्ट ने लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि कभी भी नशें में या तेज रफ्तार में वाहन को न चलाएं, साथ ही यातायात के दौरान हेलमेट आवश्यक रूप से पहनकर ही निकले, नहीं तो न्यायलय के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि अगर दुर्घटना से बचना है तो हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करें। इस दौरान पुलिस स्टाफ के साथ प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह, विष्णु कौरव और महिपाल सिंह तोमर सहित शिक्षकगण मौजूद थे।