भिण्ड, 14 जुलाई। विकास खण्ड मेहगांव की 104 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कन्हारी से नव निर्वाचित सपंच श्रीमती सपना शर्मा पुत्रवधु राधेश्याम-हीरालाल राजौरिया को गुरुवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच सपना राजौरिया ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयास होगा। सबका साथ, सबका विकास के साथ सबको शिक्षा हमारी प्राथमिकता होगी। बच्चों के बराबर बच्चियों को शिक्षा में भागीदारी के लिए हर घर से सतत संपर्क रखते हुए बच्चियों को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब परिवार की बच्चियों को साधन की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी, उन्हें हर हाल में शिक्षा प्राप्त करने हेतु संदेश के साथ सहयोग व शिक्षित करना हमारा कर्तव्य होगा।