भिण्ड, 15 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त कोचिंग सेंटर भिण्ड संचालक को निर्देशित कर कहा है कि आपके द्वारा जिले में कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। उक्त कोचिंग सेंटरों का संचालन नियमानुसार न किए जाने से जनसुनवाई के दौरान एवं ज्ञापनों के माध्यम से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अत: समस्त कोचिंग सेंटर संचालकों के द्वारा शपथ पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए। जिसमें संचालित कोचिंग के नाम में विद्यालय/ संस्थान/ स्कूल/ शाला जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे तथा कोचिंग का नाम स्पष्ट लिखा जाए, संचालित कोंचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों का नाम बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए, कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को शुल्क की रसीद दी जाए तथा फीस रिकार्ड का दस्तावेजीकरण किया जाए, कोचिंग संचालन का समय शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों के संचालन के समय नहीं होगा, कोचिंग संचालन का समय स्पष्ट बोर्ड पर अंकित किया जाए का उल्लेख अनिवार्यत: किया जाए।