कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
भिण्ड, 14 मई। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड योगेश शर्मा ने बताया कि शा. आईटीआई भिण्ड में एक महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इस कैम्प में बेसिक कंप्यूटर एवं बेसिक इलेक्ट्रीशियन में 20 मई से 20 जून (30 दिवस) तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका प्रमाण-पत्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया जाएगा। उक्त कोर्स का लिंक पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उक्त कोर्स हेतु 250 शुल्क देय होगा, जो संबंधित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संस्था विकास निधि में जमा करना होगा। दिए गए कोर्सों में प्रशिक्षण संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही सॉफ्ट स्किल एवं पर्सेनलिटी डवलपमेंट की जानकारी विशेषज्ञों दी जाएगी।