नीट (यूजी) परीक्षा 4 को, दो केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

-परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य
-एमजेएस कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में आयोजित होगी परीक्षा

भिण्ड, 03 मई। नीट (यूजी) की परीक्षा 4 मई रविवार को एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड एवं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड परीक्षा केन्द्र पर 480 परीक्षार्थी, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड परीक्षा केन्द्र पर 394 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य है।
नीट (यूजी) परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार की दो फोटो अवश्य साथ लाएं। इसके साथ-साथ किसी एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र की मूल तथा वैध प्रति लेकर आना आवश्यक है। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को जूते पहनने की अनुमति नहीं रहेगी लेकिन कम हील की सैण्डल अथवा चप्पल पहन सकते हैं। परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रो फोन, हीट बैण्ड आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। धूप चश्मा, घडी, बेल्ट, कैप, हैण्ड बैग, कैमरा, ब्रेसलेट तथा किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की पेन, पेंसिल, रबर इत्यादि साथ लेकर नहीं आएं, परीक्षा से संबंधित परीक्षा सामग्री केन्द्र पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।
अपारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षार्थी हल्के कपडे पहनें जिनकी आस्तीन लंबी न हो। फैंसी पॉकेट, जिपर, बैज आदि लगा न हो। छात्राएं किसी भी तरह के गहने अथवा धातु की बनी वस्तुओं को न पहनें। फैंसी और कढाईदार कपडे भी न पहनें। परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना होगा।
परीक्षा हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की लगाई ड्यूटी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेशित किया है कि राष्ट्रीय परीक्षा ऐजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा रविवार को किया जाना है। जिसमें पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड के लिए रामलोचन तिवारी तहसीलदार भिण्ड, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड के लिए अजेन्द्र प्रजापति तहसीलदार भिण्ड की ड्यूटी कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में लगायी गई है।
कार्यपालिक दण्डाधिकारी परीक्षा केन्द्र में समस्त गतिविधियों पर सतत निगरानी रखेंगे, निर्धारित बैक से प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अध्यक्ष तथा पुलिस गार्ड की अभिरक्षा के साथ परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित स्ट्रांग रूम में पहुंचाना एवं परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व स्ट्रांग रूम से कंट्रोल रूम में सिफ्ट कराना तथा परीक्षा उपरांत सील्ड वाक्स को कंट्रोल रूम से सिटी कोर्डिनेटर के स्ट्रांग रूम में सिफ्ट कराना तथा पिंक वॉक्स को इण्डिया पोस्ट के स्ट्रांग रूम में सिफ्ट कराना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त समस्त कार्य पुलिस अभिरक्षा में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की निगरानी में किया जाएगा। उपरोक्त समस्त गतिविधियों से समय समय पर कलेक्टर भिण्ड को सूचित करेंगे।
सीएमएचओ नीट परीक्षार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दो दल गठित करें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय भिण्ड को निर्देशित कर कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा ऐजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा रविवार को कराया जाना है। भिण्ड जिला अंतर्गत पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड एवं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में परीक्षा संपादित की जानी है। उपरोक्त परीक्षा केन्द्र में दो दल गठित करें जो कि दोनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा हेतु परीक्षा समयावधि में उपस्थित रहेगें तथा दोनों दलों में नियुक्त डॉक्टरों के नाम तथा मोबाइल नंबर कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करावें तथा स्टेण्ड वाय पर आवश्यक दवाईयों एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेंगे।
नीट परीक्षा हेतु परीक्षा कन्ट्रोल रूम बनाया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नीट (यूजी) परीक्षा के लिए कार्यालय द्वितीय तल पर लोकसेवा कंट्रोल रूम को परीक्षा कंट्रोल रूम घोषित किया है। जिसका संपर्क नंं.07535231200 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हेतु शिवांगी अग्रवाल को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया जाकर सहयोग हेतु पंकज शर्मा एजीएम भिण्ड, राजेश कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड-3 की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त कर्मचारीगण नियत दिनांक को नियत समय तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर परीक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कॉस्ट की सतत निगरानी करेंगे।
नीट परीक्षा के संचालन हेतु लगाई ड्यूटी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि नीट (यूजी) परीक्षा रविवार को आयोजित किया जाना है। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें संयुक्त कलेक्टर भिण्ड शिवांगी अग्रवाल को जिला नोडल अधिकारी, नायब तहसीलदार भिण्ड जगन कुशवाह को सहायक नोडल अधिकारी, सहायक ग्रेड-3 सीमा शुक्ला की सहायक कर्मचारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त अधिकारी, कर्मचारी एनटीए द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत कार्रवाई कर कलेक्टर को समय-समय पर सूचित करेंगे।