जिलेभर में हुआ लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन

-लाडली लक्ष्मी वाटिका में जनपद अध्यक्ष एवं लाडली बालिकाओं ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 02 मई। मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मप्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन भिण्ड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पवन कुमार तिवारी के निर्देशन में जिला मुख्यालय स्तर पर सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर तथा मनाया गया।
जिला मुख्यालय स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल, परशराम शर्मा परियोजना अधिकारी बरोही, रजनी करौरिया प्रभारी परियोजना अधिकारी भिण्ड शहरी, रिचा कुशवाह प्रभारी परियोजना अधिकारी भिण्ड ग्रामीण, अजय सक्सैना संरक्षण अधिकारी, विमलेश चौहान, आनंद मिश्रा, कमलेश दुबे, जितेन्द्र शर्मा एवं परियोजनाओं की पर्यवेक्षक, समस्त कार्यालयीन की सहभागिता रही। कार्यक्रम में काफी संख्या में लाडली बालिकाएं उपस्थित हुईं। उत्सव के आयोजन में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात कन्या पूजन एवं अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार उपस्थित लाडली बालिकाओं द्वारा उदबोधन भी दिए गए, बालिकाओं ले लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह योजना बालिका हितैशी और समाज में बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु एक कदम है। पूर्व में बाघा बॉर्डर भ्रमण पर गई बालिका रौनक तोमर ने उपस्थित सभी लाडली बालिकाओं को अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह बाघा बॉर्डर घूमना चाहती थी और उसका यह सपना लाडली लक्ष्मी योजना ने पूरा किया है, इसके अलावा अन्य लाडली बालिकाओं द्वारा भी उनको प्राप्त हो रही छात्रवृति का उनकी शिक्षा इत्यादि में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में लाडली बालिकाओं द्वारा कविताएं, संगीत एवं महिला सशक्तिकरण पर उदबोधन भी दिए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल ने उपस्थित सभी लाडली बालिकाओं एवं विभागीय अमले को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में लाडली लक्ष्मी योजना के सुखद परिणाम दिखाई देने लगे हैं और निश्चित तौर पर योजना से बालिका सशक्तिकरण और स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुई हैं। इसके पश्चात जिला अंतर्गत पात्र लाडली बालिकाओं को योजनांतर्गत जारी आश्वाशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित लाडली लक्ष्मी वाटिका में मुख्य अतिथि एवं लाडली बालिकाओं द्वारा पौधारोपण किया गया। उधर जिले में समस्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों एवं परियोजना कार्यालयों में लाडली लक्ष्मी उत्सव निर्धारित रूपरेखा अनुसार आयोजित किया गया।