– शा. आयुर्वेदिक औषधालय परा में पोषण पखवाडा माह का हुआ आयोजन
– कमजोर बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य का किया परीक्षण
भिण्ड, 22 सितम्बर। मप्र शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में जिले की आयुष संस्थाओं में पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय परा में पोषण पखवाडा माह सितंबर 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गांव के कमजोर बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. नभकिशोर चौधरी द्वारा किया गया एवं उनको सुपुष्टि योग, क्षीरबला तेल, अश्वगंधा चूर्ण, नवायस लौह जैसी बल्य और रक्तवर्धक आयुर्वेदिक औषधि वितरित की गई।
साथ ही खेल विभाग से आए नीरज द्वारा बच्चों को खेल भी खिलाए गए एवं स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ नीलम श्रीवास द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल एवं आयरन की टैबलेट्स वितरित की गई, अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान और फल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान एएनएम बबीना दोहरे, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनीता निगम, देवेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।