गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में टोल द्वारा बांटी गई प्रसादी

भिण्ड, 31 मई। ज्येष्ठ मास के मंगलवार एवं गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर पीएनसी कंपनी टोल प्लाजा बरेठा नेशनल हाईवे पर कंपनी के प्रबंधक अमित सिंह राठौर के निर्देशन में टोल प्रभारी ओमवीर सिंह भदौरिया ने अपने स्टाफ के साथ इस नेशनल हाईवे 719 से निकलने वाले राहगीरों को स्टाल लगाकर प्रसादी वितरित की। सुबह आठ बजे से लेकर सारे दिन बांटने में लगे रहे हैं। जहां पर बस, ट्रक चालक एवं दोपहिया वाहन अपने-अपने वाहनों को रोककर सैकड़ों की संख्या में प्रसादी ग्रहण की। दशहरा के उपलक्ष्य में जनता ने भरपूर प्रसादी ग्रहण कर ठण्डा शीतल जल का आनंद लिया।
इस अवसर पर टोल प्रभारी ओमवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारी कंपनी आम जनता को सुख सुविधाओं में हमेशा तात्पर है। कंपनी के लोग तत्पर खड़े रहते हैं। जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार एवं दशहरा के उपलक्ष्य में यहां सब्जी पुड़ी खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर ओमप्रकाश बेनिवाल, राघवेन्द्र शर्मा एवं समस्त टोल कर्मचारी मौजूद रहे।