हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

भिण्ड, 31 मई। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मां मंगला देवी विद्यापीठ लहार में अध्ययनरत 10वी की छात्रा श्रष्टि दुबे पुत्री राजकुमार दुबे (राजू दुबे) टेलीफोन एक्सचेंज के पास लहार ने 95 प्रतिशत अंक अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। श्रष्टि दुवे ने अपनी उपलब्धी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने विद्यालय के अध्यापकों को देते हुए कहा कि माता-पिता ने पढऩे के लिए सदैव हर तरह का सहयोग करते हुए प्रोत्साहित किया, विद्यालय में क्षिक्षकों द्वारा अच्छी तरह पढ़ाया गया। श्रष्टि दुवे की सफलता पर नगर में हर्ष का माहौल है, घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।