भिण्ड, 04 अप्रैल। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 100वे एपीसोड 30 अप्रैल को संपूर्ण देश व मप्र में बड़ी गर्मजोशी के साथ देखा गया। जिसमें भाजपा नेताओं ने संगठन के पदाधिकारियों सहित मन की बात के 100वे एपीसोड को एतिहासिक बनाने के लिए बूथ स्तर पर पूरी निष्ठा के साथ काम किया। वहीं मेहगांव विधानसभा के गोरमी मण्डल क्षेत्र में सर्वाधिक 64 पोलिंग बूथों में से 31 पोलिंग बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को बखूबी सुना गया।
मेहगांव मण्डल के 51 पोलिंग बूथों की रिपोर्ट प्रदेश स्तर से शून्य आ रही है, जिससे पता चलता है कि कहीं न कहीं मेहगांव मण्डल में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के प्रति लोगों व कार्यकर्ताओं की अनदेखी अवश्य रही होगी। मेहगांव मण्डल में कुछ पोलिंग बूथों की मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मन की बात के 100वे एपीसोड को सुना गया।
इनका कहना है-
प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के तहत पोलिंग बूथों पर लोगों ने सुना है, लेकिन मण्डल अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम फीड न कराते जाने से रिपोर्ट में प्रदर्शित नहीं हो रहा है।
देवेन्द्र नरवरिया, जिला अध्यक्ष भाजपा, भिण्ड