गांवों में चलाया जा रहा है प्रधानमंत्री जन सुरक्षा अभियान

30 जून तक चलेगा अभियान

भिण्ड, 04 अप्रैल। प्रधानमंत्री जन सुरक्षा अभियान के तहत जिले के समस्त बैंक खाता धारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में बैंकों के माध्यम से आगामी 30 जून तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंकों के 18 से 70 वर्षीय खाताधारकों का वार्षिक 20 रुपए प्रीमियम के तहत दुर्घटना में मृत्यु पर दो लाख का दुर्घटना बीमा किया जाता है। दुर्घटना में आंशिक दिव्यांगता होने पर एक लाख रुपए का सुरक्षा बीमा शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का सुरक्षा बीमा किया जाता है।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन सुरक्षा अभियान के तहत एक मई से 30 जून तक जिले के सभी बैंकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों का बीमा किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का बीमा अभी तक नहीं हुआ है। वे सभी आमजन आगामी 30 जून तक नजदीकी संबंधित बैंक शाखा में जाकर एवं आयोजित शिविरों में जाकर फार्म भरें और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा पॉलिसी लेकर अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने आमजन से प्रधानमंत्री जन सुरक्षा अभियान को सफल बनाने एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आग्रह किया।