शाकसीय हैण्डपंप में समर्सिबल डालकर दबंग कर रहे व्यवसायिक उपयोग

शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

भिण्ड, 02 मई। मेहगांव कस्बे के वार्ड क्र.13 मस्जिद के पास ज्ञानदेवी बंटीसिंह द्वारा अपने निज निवास के बाहर लगे हैण्डपम्प में समर्सिबल जबरन डालकर गत दो माह से निजी व्यवसाय हेतु नगर परिषद से सांठ-गांठ कर फिल्टर पानी प्लांट संचालित कर मनमाने तरीके से व्यवसायिक लाभ उठाया जा रहा है।
विदित हो कि यह हैण्डपंप कई वर्षों से स्थानीय लोंगो का पेयजल से निजात का एक मात्र साधन है। जिससे आस-पास के इलाके में रहवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोंगो ने सीएम हेल्पलाइन एवं मेहगांव नगर परिषद में उक्त की शिकायती आवेदन भी दिया गया। बावजूद इसके नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों द्वारा धमकी भरे फोन एवं कुछ दबंगों द्वारा धमकाया गया। हेल्पलाइन शिकायत को विभाग द्वारा खुद से बगैर आवेदक से संतुष्टि लिए ही शिकायत को बंद करवा दिया जाता है। आलम तो यह है कि संबंधित एसडीएम हो या कलेक्टर जनसुनवाई, ये प्रशासनिक अमलों द्वारा कैसी भी कार्रवाई असर में नहीं आई। शिकायत करने वाले स्थानीय लोगों में इरफान खान, शाकिर बेग, कादर खान, सोनू, शकील खान, सायरा, जैतून, रसीद खान एवं समस्त रहवासी जो उक्त समस्या का बीते कुछ महीनों से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।