मीठे ठग हैं शिवराज

– राकेश अचल


मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीठे ठग हैं। कम से कम ग्वालियर के पत्रकारों और अपने संघ के महान प्रचारक स्वर्गीय मामा माणिक चंद्र बाजपेई को तो वे लगातार ठग ही रहे हैं। मामा माणिक चंद्र बाजपेई के नाम पर पत्रकार कालोनी बना कर पहले जीडीए ने पत्रकारों को ठगा। बेचारे दस साल भटके। जैसे-तैसे भूखण्ड मिले तो लीज रेंट की माफी के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों को ठग रहे हैं। उन्हें चौथी बार मुख्यमंत्री बने तीन साल हो गए, लेकिन लीज रेंट माफी के आदेश पर अमल नहीं हुआ। ग्वालियर नगर निगम को ये कॉलोनी हस्तांतरित हुए एक साल हो गए किंतु नगर निगम ने पत्रकार कॉलोनी पर फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं की जबकि जीडीए ने निगम को हस्तांतरण के समय 83 लाख रुपए का चैक दिया था।
ग्वालियर के पत्रकार न गोदी मीडिया है, न मोदी मीडिया। उन्हें महाराज और शिवराज ने मिलकर बधिया बना दिया है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता शिवराज और महाराज का, क्योंकि अखबार मालिकों को तो जो मिलता है, वो मिल ही रहा है। मर रहे हैं पत्रकार। भुगत रहे हैं पत्रकार। बे गैरत है सरकार। जागो शिवराज! जागो महाराज!!