भिण्ड, 05 अप्रैल। जिले में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कंट्रोल रूम कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड भिण्ड में स्थापित किया गया है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड भिण्ड ने बताया कि कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र.07534-244633 है। जो सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रतिदिन चालू रहेगा, जिसके प्रभारी केएन शर्मा प्रभारी सहायक यंत्री मो.6263632215 हैं। कंट्रोल रूम में सोमवार से शुक्रवार शासकीय अवकाश को छोडक़र सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक समय पालक मंजीत पुरी मो.8770752910, दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक काभा हैड टेक्नीशियन गायत्रीशरण शर्मा मो.9826658199 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार शासकीय अवकाश के दिनों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काभा हैड टेक्नीशियन राधेश्याम भारद्वाज मो.8085745128 एवं दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक हैण्डपंप टेक्नीशियन गुरूदास यादव मो.8435666136 की ड्यूटी लगाई है।