भिण्ड, 10 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में सोमवार को मुखबिर सूचना पर से थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने फोर्स की मदद ऐ ग्राम मानहड़ में आरोपी के घर के बगल में बने गौंड़ा में लगी टीन शेड के नीचे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बनाने बेचने का कारोबार चल रहा था जिसकी घेराबंदी कर आरोपी को कब्जे में लेकर उसके गौड़ा से हाथ भट्टी की शराब व शराब बनाने का कच्चा माल सहित 50 हजार रुपए का सामान बरामद किया।
बरामद मशरूका
चार कट्टी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब मात्रा 60 लीटर, पांच कट्टी कच्ची शराब बनाने का लहा (कच्चा माल), एक छोटा ड्रम कच्ची शराब बनाने का लहा (कच्चा माल), तीन देगची (जिससे शराब बनाई जाती है) बरामद की।
इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, सउनि सत्यराम सिंह तोमर, एलके गबुरेले, प्रधान आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, रामौतार, आरक्षक सौरभ शर्मा, पंकज शुक्ला, योगेन्द्र, रविन्द्र, शिवकुमार तोमर, महिला आरक्षक कुंती तोमर की सराहनीय भूमिका रही।