– अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंची एसडीएम टीम, दो लोग मौके से भागे
भिण्ड, 17 सितम्बर। उप पंजीयक कार्यालय गोहद में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एसडीएम टीम ने अचानक छापा मार दिया। लंबे समय से अवैध वसूली और ऊंचे दाम पर स्टांप बेचने की शिकायतों की जांच के लिए की गई। इस कार्रवाई में एक युवक कंप्यूटर पर बैठा रजिस्ट्री करता हुआ पकड़ा गया, जबकि दो अन्य मौके से भाग निकले।
छापे में ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश प्रजापति रंगे हाथों दबोचा गया। वह लोगों से रुपए लेकर रजिस्ट्री का काम कर रहा था। उसके साथी गजेंद्र बघेल और साकेत श्रीवास्तव फरार हो गए। पकड़े गए युवक को मौके पर ही पुलिस केहवाले कर दिया गया। मौके पर सब रजिस्ट्रार स्वेता चंदोलिया पहुंचीं और सफाई देते हुए बोलीं कि ओमप्रकाश उनकी गाड़ी चलाता है और केवल मदद के लिए बैठा था। लेकिन सूत्रों का कहना है कि चंदोलिया बाद में युवक को छुड़ाने के लिए एसडीएम दफ्तर के बाहर चक्कर लगाती नजर आईं।
यह भी तथ्य सामने आया है कि चंदोलिया का मूल पदस्थापन लहार सब रजिस्ट्री कार्यालय में है। सांठगांठ कर उन्होंने गोहद का प्रभार ले रखा है और रोजाना ग्वालियर से आना-जाना करती हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने सवाल और गहरा दिए हैं। एसडीएम राजन बी. नाडिया ने बताया कि गोहद सब रजिस्ट्री कार्यालय की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। ग्वालियर से आने वाले लोग जमीन की खरीद-फरोख्त कराने वालों से अवैध वसूली करते थे और स्टांप ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए दबिश दी गई। छापे में एक युवक पकड़ा गया है और दो भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई के दौरान एसडीएम टीम के साथ नायब तहसीलदार रामशंकर शर्मा, स्टेनो सचिन यादव और अंगरक्षक शैलेंद्र राठौर मौजूद रहे।