भिण्ड, 17 सितम्बर। फिल्म अभिनेता सौरभ गुर्जर दबोह की भूमि पर 19 सितंबर को आ रहे हैं, जिसके चलते उनके स्वागत की तैयारियां जोर शोर से नगर में चल रही हैं।
यहां बता दें कि अभिनेता सौरभ गुर्जर पहले नेशनल किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। मशहूर अभिनेता सौरभ गुर्जर ने टीवी सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभाई, साथ ही कई फिल्म व सीरियल में वह अपना अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। फिल्म अभिनेता सौरभ गुर्जर के दबोह आगमन पर भाजपा नेता रावसहाब गुर्जर के नेतृत्व में सैंकड़ो युवा उनका गोरा टोल पर भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं नगर के मुख्य मार्गों पर भी सर्वसमाज द्वारा सौरभ गुर्जर का भव्य स्वागत किया जाएगा। तदुपरांत वह नगर के वृंदावन वाटिका में पहुंचकर नगर के लोगों व युवाओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि दबोह में मां रणकौशला देवी की पावन धरा पर पहली बार कोई अभिनेता आ रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह है।