विधायक संजीव सिंह ने पंप हाउस का किया लोकार्पण

पानी की किल्लत को दूर किया तो वार्ड वासियों के चेहरे खिले

भिण्ड, 10 अक्टूबर। शहर के वार्ड क्र.32 में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने महावीर गंज में पंप हाउस का लोकार्पण किया। इस पंप से वार्ड क्र.31 एवं 32 के वार्डवासी लाभान्वित होंगे। पानी की समस्या से निजात दिखती देख वार्डवासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। अभी तक उन्हें महावीर गंज की टंकी और गढ़ैया की पानी टंकी से पानी की सप्लाई पहुंच रही थी जो काफी दूर होने वजह से बहुत कम आ रही थी।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने जनता को मूलभूत समस्याओं पूर्ण करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का वचन दिया। उन्होंने जल है तो कल है का नारा देते हुए जल के महत्व पर प्रकाश डाला और जल को व्यर्थ न बहाने की अपील की। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष भानूसिंह भदौरिया, पार्षद रामाधार सिंह तोमर, बड़े कुशवाह, मनोज राजावत, रामलखन गुप्ता, प्रबलप्रताप सिंह, सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र शिवहरे एवं बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्यजप उपस्थित रहे।