विपिन भारद्वाज बने भाकिमो एफपीओ के जिला प्रभारी

किसानों को योजना का लाभ दिलाने भाजपा किसान मोर्चा ने किया एफपीओ का गठन

भिण्ड, 06 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान हितैषी योजना एफपीओ लागू की गई है, जो कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। किसान हितैषी इस योजना को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मप्र ने मिशन के रूप में हाथ में लिया है। इस योजना का किसानों को लाभ दिलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा भिण्ड के जिलाध्यक्ष विजय दैपुरिया ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर फार्मर प्रॉड्यूसर ऑर्गेनाईजेशन (एफपीओ) का गठन किया है।
भाकिमो जिलाध्यक्ष विजय दैपुरिया ने इस एफपीओ का जिला प्रभारी विपिन भारद्वाज अकोड़ा को नियुक्त किया है। इसके अलवा सौरभ शर्मा अकोड़ा को सह प्रभारी, शिवकुमार बरुआ मिहोनी को मीडिया प्रभारी, हरेन्द्र सिंह तोमर ऊमरी को सोशल मीडिया प्रभारी, नारायण ओझा मिहोनी को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।