दिन दहाडे रुपयों से भरा बैग ले उडे बदमाश, दो आरोपी दबोचे

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के गोरमी कस्बा में दिन दहाडे एक वृद्ध की साइकिल पर टंगा रुपयों से भरे थैले को लेकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की संख्या चार बताई गई है। दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है।
जानकारी के मुताबिक फूलसिंह पुत्र श्रीपाल कढेरे उम्र 72 साल निवासी ग्राम कल्याणपुरा मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे गोरमी में पोरसा रोड स्थित सेंट्रल बैंक से एक लाख रुपए निकाले। उन्होंने रुपए थैले में रखते हुए थैला साइकिल के हैंडल पर लटका लिया। इसके बाद फूल सिंह थाना रोड पर एक दुकान से किराना के सामान खरीदने लगे। तभी पीछे से आए बदमाशों साइकिल पर टंगा रुपए से भरा थैला लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर दो बदमाशों को पकड लिया। बताया गया है कि पुलिस ने जो दो बदमाश पकडे हैं, उनके पास रुपए का थैला तो नहीं मिला लेकिन वह उन चार में से ही हैं। पुलिस द्वारा पकडे गए बदमाशों से रुपए से भरा थैला लेकर भागे उनके साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है।