अवैध शराब बेच रही महिला एवं तीन आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के बरोही एवं गोहद चौराहा थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभर 8900 रुपए की अवैध शराब के साथ महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को बरोही थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रूअर में एक महिला अपने घर से अवैध शराब बेच रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला मुन्नीबाई को गिरफ्तार कर उसके घर से 26 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2600 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकार गोहद चौराहा पुलिस ने सरपंच ढावा के पास ग्राम तेहरा रोड से आरोपी सुनील पुत्र महावीर सिंह तोमर निवासी तेहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2240 रुपए की बरामद की है। वहीं सोनू ढाबा के पास गोहद चौराहे से आरोपी गोविन्द पुत्र निरपत तोमर निवासी वार्ड क्र.17 गोहद चौराहे को गिरफ्तार उसके कब्जे से 30 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2100 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकर कल्लू ढावा के पास नावली मोड ग्वालियर रोड से आरोपी हरिपाल पुत्र बंजरंग सिंह परमार निवासी ग्राम छीमका को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1960 रुपए की बरामद की है।