अमेरिकी टैरिफ वॉर का श्रीगणेश, बचाव स्वदेशी से होगा?

– राकेश अचल


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क का श्रीगणेश बुधवार से लागू हो रहा है। आज से ही देश में श्रीगणेशोत्सव भी आरंभ हो रहा है। भारत अमेरिका के इस आर्थिक हमले का मुकाबला स्वदेशी के नारे के साथ करने जा रहा है। इस हिसाब से ये भारत के लिए इस दशक की कहिए या मोदी युग की शायद पहली और आखिरी अग्नि परीक्षा है।
आपको बता दूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के प्रिय मित्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गया कुल टैरिफ 50 फीसदी पर पहुंच गया है, जो दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। यह टैरिफ भारत के लगभग 48 अरब डॉलर के निर्यात को प्रभावित करेगा। अब इसका सबसे ज्यादा असर कपडा क्षेत्र पर नजर आ रहा है। ताजा खबर है कि देश के कई बडे शहरों में कपडा उत्पादन रोक दिया गया है।
मोदीजी के मित्र ट्रंप अचानक मोदीजी और भारत के शत्रु कैसे बन गए ये हकीकत केवल मोदीजी और डोनाल्ड ट्रंप जानते हैं। ट्रंप ने भारत पर शुरुआत में 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था और साथ ही रूसी तेल खरीदने को लेकर जुर्माना भी थोपा था। खास बात है कि भारत के अलावा सिर्फ ब्राजील ही है, जिसपर इतना भारी टैरिफ लगाया गया है। भारत और ब्राजील उस ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य हैं जो अमेरिका की आंख की किरकिरी बना हुआ है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस के अध्यक्ष एससी राल्हान के मुताबिक, बढती लागत प्रतिस्पर्धा के बीच कपडा उत्पादकों ने तिरुपुर, नोएडा और सूरत में उत्पादन रोक दिया है। यह क्षेत्र वियतनाम और बांग्लादेश के कम लागत वाले प्रतिद्वंदियों के सामने पिछड रहा है। कपडा उद्योग के बाद सबसे बडा संकट सीफूड पर है। सीफूड में खासतौर से झींगा है। अब जब अमेरिका ही भारतीय सीफूड एक्सपोर्ट का करीब 40 फीसदी हिस्सा लेता है तो भण्डार में कमी, सप्लाई चेन में परेशानी और किसानों की तकलीफ जैसे कई जोखिम और बढ गए हैं।
अमेरिका के टैरिफ हमले के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील की तरह विरोध का एक शब्द न संसद में बोला और न संसद के बाहर लेकिन राल्हान जैसे लोग बोल उठे हैं। राल्हान ने कहा कि 50 फीसदी टैरिफ से अपने सबसे बडे निर्यात बाजार में भारतीय सामान पर गंभीर असर होगा। उन्होंने कहा कि इसके चलते अमेरिका जाने वाले भारतीय सामान को भी भारी झटका लग सकता है। उन्होंने कहा कि चीन, वियतनाम, कंबोडिया, फिलिपींस और दक्षिण पूर्व और दक्षिण एशियाई देशों की तुलना में भारतीय सामान प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गया है। राल्हान ही नहीं बल्कि कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री ने कहा है कि कपडा उत्पादक सरकार की तरफ से राहत मिलने की राह देख रहे हैं। सीआईटीआई अध्यक्ष राकेश मेहरा ने कहा, सरकार इंडस्ट्री से बात कर रही है कि कैसे वह इस समय हमारी मदद कर सकती है, लेकिन हालात की गंभीरता के मद्देनजर हम चाहते हैं कि वित्तीय मदद के जरिए मजबूत समर्थ मिले और कच्चे सामान की उपलब्धता के मामले में नीति स्तर पर जल्द फैसले लिए जाएं।
खबर है कि भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने असैन्य परमाणु सहयोग को मजबूत करने सहित व्यापार और निवेश, महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की है। ‘टू प्लस टू’ अंतर सत्रीय वार्ता के ढांचे के तहत सोमवार को डिजिटल तरीके से हुई वार्ता व्यापार और शुल्क पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव की पृष्ठभूमि में हुई। लेकिन अभी तक अमेरिका पिघला नहीं है। जिस दिन भारतीय उत्पादों पर अमेरिकी सरकार की तरफ 50 फीसद का अतिरिक्त टैक्स लगने वाला है, उस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर स्वदेशी और मेक इन इंडिया को आगे बढाने की जोरदार वकालत की है। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि भारत ने अमेरिका की हेंकडी से निबटने के लिए क्या तैयारी की है। आपको बता दें कि भारत की विदेश नीति का हिन्दू करण करने के फेर में हमारी सरकार गच्चा खा गई और अब प्रधानमंत्री आक्रामक होने के बजाय बचाव की मुद्रा में चीन और रूस की बैशाखियां लगाकर खडे रहने की कोशिश कर रहे हैं। मोदीजी की ये कोशिश अमेरिका के लिए आग में घी का काम कर रही है। इससे संकट कम होने के बजाय और बढने की आशंका है। पूरा देश मोदीजी की नाकामियों के बावजूद संकट की इस घडी में मोदीजी के स्वदेशी के मंत्र का जाप करना चाहता है, लेकिन भारत के बाजार तो चीनी उत्पादों से अटे पडे हैं। स्वदेशी के लिए बाजार में जगह ही कहां बची है। भगवान गणेशजी ही अब देश को अमेरिका के इस प्रतिबंधात्मक हमले से बचा सकते हैं।
मजे की बात ये है कि ट्रंप अभी भी मोदीजी के मुरीद हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ जारी वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में रक्षा मंत्री पीट हेक्सेथ के साथ बैठे दिख रहे ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘शानदार व्यक्ति’ बताते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें फोन कर साफ शब्दों में कहा था कि अगर हालात नहीं सुधरे तो अमेरिका भारत पर ट्रेड बैन और भारी टैरिफ लगाएगा।