भिण्ड, 06 सितम्बर। मौ तहसील के कोटवारों से बाबू से परेशान होकर कोटबारों ने मंगलवार को तहसीलदार जैन को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि तहसील मौ के समस्त कोटवार बाबू के कारनामा के चलते बहुत ही परेशान हो रहे हैं, गत एक सितंबर को रात 11 बजे बाबू द्वारा कुछ कोटवारों को जातिसूचक देकर परेशान किया गया। कोटवारों को समय से ड्यूटी नहीं करने दे रहे हैं और वेतन रोकने की भी धमकी देते हैं और कहते हैं कि हम सभी को ड्यूटी से निकाल देंगे। इस तरह से सभी कोटवारों को परेशान करते रहते हैं। डायरी भी दोपहर 12 बजे करते हैं, तो बेचारे गरीब दिनभर भूख-प्यास से हालत गंभीर बनी हुई हैं। ज्ञापन में उक्त बाबू द्वारा संचालित कारनामों को लिखित शिकायत की है।
सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण सेे लोगों में आक्रोश
मौ। सरकारी बाग हनुमान मन्दिर पर जाने वाले धार्मिक स्थल पर घेर लिया है। सुबह-सुबह धार्मिक स्थल जाने वाले लोगों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार मेकसिंह गुर्जर ने आम रास्ता बंद कर लोगों को प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने मौ थाना प्रभारी से लेकर राजस्व विभाग में ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया कि मन्दिर में प्रवेश करने वाले, धार्मिक स्थल जाने वाले लोगों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है, लेकिन मामला शून्य रहा है।