भिण्ड, 06 सितम्बर। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम ररी में संचालित एक स्कूल में एक व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम काथा निवासी पीडि़त छात्रा ने मिहोना पुलिस को बताया कि वह ग्राम ररी स्थित केआर एज्यूकेशन सेंटर में पढ़ती है। सोमवार को करीब डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद वह दूसरी मंजिल से अपने ही गांव की छात्रा को बुलाने के लिए सीढिय़ों पर चढ़ी, वहीं उसी के गांव काथा निवासी रामकिशोर शर्मा मिल गया, जिसने उसके कंधे पर हाथ रख दिया। जब उसने उसका हाथ हटाया तो उसने बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब वह चिल्लाई तो स्कूल के बच्चे आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। थाना पुलिस ने सोमवार को देर रात आरोपी के खिलाफ धारा 354 भादंवि एवं पॉस्को एक्ट के तहत अपराध क्र.148/22 पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।